क्रिकेटर दीपक चाहर ने किया आगरा का नाम रोशन, रचे नए कीर्तिमान

deepak chahar

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी 20 अंतरराष्टीय क्रिकेट में 10 नवंबर को नागपुर में एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। चाहर ने बांगलादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 6 खिलाड़ियों को आउट किया। इससे पहले टी – 20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड श्रीलंका के मेंडिस के नाम था, जिन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया था। दीपक ने इस तीसरे टी – 20 में हैट्रिक भी बनाई। इसके चलते चाहर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दीपक ने 5.42 की इकॉनामी से पूरी सीरीज में 7 रन की औसत से कुल 8 विकेट लिए। इसके लिए मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया।

दीपक चाहर आगरा के निवासी हैं ।इसलिए उन्होंने निश्चित रूप से अपने शहर का भी नाम रोशन किया है।
क्रिकेट की दुनिया में ताज नगरी का नाम ताज की तरह रोशन कर रहे स्विंग के सुल्तान दीपक चाहर को रिकार्ड बनाने की आदत है। उन्हें प्रथम श्रेणी के अपने पहले ही मैच में आठ विकेट लिए थे। यह उपलब्धि इसलिए खास थी, क्योंकि दो साल पहले ही ग्रेग चैपल ने उनसे कहा था, तुम क्रिकेटर बनने लायक नहीं हो। अब दीपक ने टी-20 नया इतिहास रचा है तो उनके किस्से लोगों को याद आ रहे हैं। बात 2008 की है, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ियों के ट्रायल ले रहा था। एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज आए थे। 16 साल का एक लड़का चुपचाप खड़ा था। यही दीपक चाहर था। नंबर आया तो बालिंग करके दिखाई। स्विंग थी, रफ्तार थी, लय भी थी, लेकिन टेस्ट ले रहे चैपल को कुछ जमा नहीं। ग्रेग चैपल राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के निदेशक थे। सलेक्शन उन्हें ही करना था। दीपक को टॉप-50 में भी नहीं चुना।

दीपक ने पूछ लिया? मुझमें क्या कमी है? जवाब मिला, मुझे नहीं लगता, आप उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल सकते हैं, आपमें क्रिकेटरों वाली बात नहीं है। जवाब दिल तोड़ने वाला था लेकिन दीपक ने खुद को संभाला। उनके पिता लोकेंद्र चाहर इस किस्से को सुनाते हैं। वह बताते हैं कि दीपक टूटा नहीं, और मजबूत हुआ। वहां से लौटा, लगातार मेहनत की और फिर मैदान पर आया। इस बार तैयारी और जोरदार थी। उसने आठ विकेट लिए थे।

पिता लोकेंद्र चाहर ने दीपक को क्रिकेटर बनाने के लिए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी थी। दीपक जब दस साल के ही थे, तब पिता ने जयपुर जिला क्रिकेट एकेडमी में उनका दाखिला करा दिया था। दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इससे पिछली टी-20 शृंखला में दीपक को आखिरी मैच में खेलने का मौका मिला था। सामने टीम थी वेस्टइंडीज की। दीपक ने तीन ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए थे। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में भारत की ओर से किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]

Cricketer Deepak Chahar makes Agra’s proud, creates New Records

Indian cricket team’s fast bowler Deepak Chahar set a new world record in T20 International cricket in Nagpur on 10 November. Chahar bowled the best against Bangladesh, bowling out 6 players in 3.2 overs. Earlier, the record for best bowling in T-20 was named after Sri Lankan Mendis, who dismissed 6 players for 8 runs in 4 overs. Deepak also scored a hat-trick in this third T-20. This led to Chahar being adjudged the best player of the match. Deepak took a total of 8 wickets at an average of 7 runs in the entire series with an economy of 5.42. Man of the series was also announced for this.

Deepak Chahar is a resident of Agra, so he has definitely brought his city name to light. In the world of cricket, the name of Taj city is illuminating like Taj, Sultan Deepak Chahar has a habit of making a record. He took eight wickets in his first match of the first class.

This achievement was special because only two years ago, Greg Chappell told him, you are not fit to be a cricketer. Now Deepak has created a new history of T20, so people are remembering their stories. The matter is of 2008, the Rajasthan Cricket Association was taking trials of the players. More than one batsman and bowler came. A 16-year-old boy stood quietly. This was Deepak Chahar. When the number comes, it is shown by baling There was swing, speed, rhythm as well, but Chappell, who was taking the test, did not accumulate anything. Greg Chappell was the director of the Rajasthan Cricket Academy. He had to do the selection. Deepak was also not selected in the Top-50.

Deepak asked? What am i missing The answer he got was, I do not think, you can play cricket to a high level, you do not have any cricketers. The answer was heartbreaking but Deepak handled it himself. His father Lokendra Chahar narrates this story. He explains that Deepak did not break, and became stronger. Returned from there, worked hard and came on the field again. This time the preparation was more vigorous. He took eight wickets.

Father Lokendra Chahar quit the Airforce job to make Deepak a cricketer. Deepak was only ten years old when his father enrolled him in Jaipur District Cricket Academy. Deepak’s cousin Rahul Chahar is also a part of the Indian team. This gave Deepak a chance to play in the last match in the last T20 series. The team was in front of the West Indies. Deepak took three wickets for four runs in three overs. It was the best performance by any bowler for India in the T20 against the West Indies.

[/bg_collapse]

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x