भूल न जाना होली की ठिठोली में

holi indian colors

रंगों की उड़ेगी बौछार
घूमेंगे हुरियारी टोली में
अबीर गुलाल की होगी बहार
होली की मस्त ठिठोली में
भीगेंगे पानी में हमसब
रंग बरसेगा चोली में

गले मिलना शिकवे मिटाना
भूल न जाना
होली की ठिठोली में

खूनी होली खेल रहे
आतंकी पड़ोस से आ के
शहीद हो रहे सपूत भारत माँ के
छाती पर गोली खा के
तोप चलाओ मिसाइल दागो
कुछ नहीं रखा वार्ता बोली में

लेना है भीषण बदला उनसे
भूल न जाना
होली की ठिठोली में

जो भी दीखे लाचार
गरीब दीन दुखियारा
सब मिल के देना उसको
थोड़ा सा सहारा
जाना विधवाश्रम, अनाथालय
कुछ डाल देना उनकी झोली में

ये भी सब अपने ही हैं
भूल न जाना
होली की ठिठोली में
रिश्ते नातों की मर्यादा
भूल न जाना
होली की ठिठोली में

– सर्वज्ञ शेखर

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x