खुशखबरी! RBI ने NEFT, RTGS के जरिए लेन-देन से जुड़े चार्जेज खत्म किए

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आम आदमी के लिए बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने RTGS और NEFT पर बैंकों के साथ RBI की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेज को पूरी तरह से हटा दिया है। ग्राहक अब बैंकों की ओर से वसूले जाने वाले चार्जेज ही चुकाएंगे।

ऐसे में RTGS और NEFT करना सस्ता हो जाएगा। RBI अगले एक हफ्ते में इससे जुड़ा सर्कुलर जारी करेगा। RTGS (Real-time gross settlement) लाखों रुपये ट्रांसफर करने का एक बेहतरीन माध्यम है। यानी बिजनेस ऑवर्स में तो कुछ सेकंड में पैसा ट्रांसफर हो जाता है।इसके विपरीत एनईएफटी (NEFT या National Electronic Funds Transfer) में किसी खास समय में ही पैसा ट्रांसफर होता है।

अब बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए चार्ज कम कर सकते हैं। शीर्ष बैंक ने ये कदम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। RBI ने कहा है कि बैंकों को ग्रहाकों तक ये लाभ पहुंचाना चाहिए और उन्हें इन चार्ज को कम करना चाहिए।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x