तारीख पर तारीख और अब आखिरी तारीख 20 मार्च

hang

आगरा में निर्भया के कातिलों की फाँसी की नई तारीख घोषित होने से खुशी व संतोष की लहर दौड़ गई है। 3 मार्च को फांसी एक बार फिर टलने से निर्भया के माता-पिता ही नहीं वरन सारा देश सदमे में आ गया था और आगरा वासी भी काफी रूष्ट थे।

फाँसी की सबसे पहली तारीख 22 जनवरी थी। 1 फरवरी दूसरी और 3 मार्च तीसरी तारीख मुकर्रर की गई और आज एक नई तारीख भी घोषित हो गई 20 मार्च 2020 । शायद अब यह आखिरी तारीख होनी चाहिए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मामले में दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर नया डेथ वॉरंट जारी करने को लेकर निचली अदालत का रुख किया । इस पर आज 5 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई होना निश्चित हुआ था। अडिशनल सेशन जज डी. राणा ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया है। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना पहले ही थी कि अदालत 5 मार्च को चौथी बार चारों दोषियों के लिए डेथ वॉरंट जारी करते हुए फांसी की नई तारीख देगी।

निर्भया की माँ ने भी कहा है कि उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है, उन्हें उम्मीद है कि 20 मार्च को उनकी बेटी को न्याय मिल पायेगा।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x