लघुकथा गोष्ठी

laghukatha gosthi

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पत्रिका संस्थान संगम के तत्वावधान में एक लघु कथा ऑडियो गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी की अध्यक्षता की तुलसी साहित्य अकादमी भोपाल के अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी आनंद ने, व मुख्य अतिथि बेंगलुरु की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उषा श्रीवास्तव थी। गोष्ठी के प्रारंभ में सरस्वती वंदना की वरिष्ठ कवयित्री डॉ शशि तिवारी ने। संस्था का परिचय वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेंद्र मिलन ने दिया एवं सभी का स्वागत किया पूर्व न्यायाधीश व साहित्यकार श्री एस एस यादव ने।

गोष्ठी में डॉ राखी अस्थाना, डॉ अरविंद श्रीवास्तव असीम दतिया से, मान सिंह मनहर, एस एस यादव, अलका अग्रवाल, माया अशोक, डॉक्टर दिनेश पाठक शशि, डॉक्टर सुषमा सिंह, डॉ अशोक अश्रु, डॉ शशि सिंह, सुनीता सुवेद्र सिंह, विष्णु प्रसाद शर्मा, हरिहर कोटा, राजकुमारी चौहान, श्रुति सिन्हा, डॉ शशि गोयल, कमला सैनी, डॉ विजय तिवारी, डॉ राजेंद्र मिलन, प्रेम सिंह त्यागी, प्रेमलता मिश्रा, डॉ मंजू गुप्ता, यशोधरा यादव यशो, डॉ अनिता चौधरी, सविता मिश्रा, सुशील सरित, मीरा परिहार, डॉ प्रभा गुप्ता, नोएडा से मीनू त्रिपाठी, डॉ मोहन तिवारी आनंद, डॉ रेखा कक्कड़, डॉ शशि गुप्ता अमेरिका से, असीम आनंद, सर्वज्ञ शेखर, उर्मिला श्रीवास्तव उर्मी, डॉक्टर मधु भारद्वाज एवं डॉ मृणाल शर्मा ने अपनी-अपनी लघु कथाओं का विभिन्न विषयों पर पाठ किया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया डॉक्टर मृणाल शर्मा ने।

गोष्ठी का संचालन किया सर्वज्ञ शेखर ने।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x