कविगोष्ठी
सुर आनन्द और शब्दोत्सव के संयुक्त तत्वावधान में 10 मई को एक शानदार कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वयोवृद्ध साहित्यकार डॉ कुसुम चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवियों डॉ त्रिमोहन तरल, राजेन्द्र वर्मा सजग, रमेश पण्डित, डॉ रुचि चतुर्वेदी, राजेन्द्र मिलन, अशोक अश्रु, सुशील सरित, इंजीनियर सुरेंद्र बंसल, भरतदीप माथुर, राकेश निर्मल, अलका अग्रवाल, मीनू आनन्द, कांची सिंघल, डा. सलीम अहमद एटवी, गया प्रसाद मौर्य, दीक्षा बाबरी, प्रशान्त देव मिश्र, अतुल दुबे, युवराज किशोर, पदम गौतम, शिवम खेरवार आदि के सानिध्य में मुझे भी काव्यपाठ का अवसर प्राप्त हुआ।