सप्ताहान्त – जून 16

वर्षा न होने से एक गाँव के लोग बड़े परेशान थे। किसी ने सलाह दी कि पांच दिन इंद्र देव को स्मरण करते हुए यज्ञ किया जाए। यज्ञ के पांचवें और अन्तिम दिन एक छोटा बच्चा यज्ञस्थल पर छाता ले कर पहुँचा। यह उसका विश्वास था कि आज वर्षा अवश्य हो जाएगी, और हुई भी।

पर 13 जून को विश्वास था न होने का। मौका था क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य मैच का। ट्रेंट ब्रिज में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही थी। सारे न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया में यही कयास लगाए जा रहे थे कि वर्षा के कारण मैच होना संभव नहीं है और जरूर रद्द हो जाएगा। परन्तु 13 जून की सुबह किसी चैनल के एक कोने में छोटी सी खबर उत्तराखंड की किसी जगह से दिखाई गई कि ट्रेंट ब्रिज में बारिश नहीं होने देने के लिए वहाँ के लोग उपाय कर रहे हैं। बारिश रुक जाएगी और मैच अवश्य होगा, भारत जीतेगा भी।यद्यपि मैं अंधविश्वासों पर ज्यादा भरोसा तो नहीं करता पर उतना अवश्य करता हूँ जितना अन्य हिंदू धर्मावलंबी करते हैं। अतः यह समाचार मुझे अच्छा लगा और मुझे भी ऐसा ही लगने लगा कि बारिश रुक जाएगी, मैच होगा और भारत जीत जाएगा। इधर उत्तर भारत में अक्सर ऐसा होता है, यह संयोग भी हो सकता है, कि जब शादियों का सीजन होता है तो दिन में वर्षा होती है और रात होते होते रुक जाती है। ऐसा माना जाता है कि शादी वाले लोग कोई टोटका कर के वर्षा को रोक देते हैं। मुझे ध्यान है, बचपन में जब बारिश बहुत ज्यादा होती थी, या वर्षा की वजह से किसी काम में बाधा आती थी तो माताजी तवे को उल्टा करके आँगन में रख देती थीं, और वर्षा रुक जाती थी। अतः मुझे विश्वास था कि उत्तराखंड के लोग जो प्रयास कर रहे हैं उससे वर्षा रुक जाएगी और मैच हो जाएगा। भारत के जीतने का विश्वास इसलिये था कि हमारी टीम दक्षिण अफ्रीका और विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी थी। न्यूजीलैंड भी तीन मैच लगातार जीत चुका था परन्तु इनमें से दो अफगानिस्तान और बंग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ थे। अतः मुझे भारत का पलड़ा भारी लग रहा था।

ट्रेंट ब्रिज में मैच शुरू होने से पूर्व जब बारिश कम हो गई, और यह घोषणा हुई कि मैच देरी से शुरू होगा, तो यह विश्वास बलवती हुआ। फिर अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 4 बजे, 5 बजे और 6 बजे पिच का निरीक्षण करने का फैसला किया। भारतीय ट्रेन की तरह,पहले एक घण्टे लेट, फिर अगले एक घण्टे लेट। एक साथ नहीं बताते, धीरे धीरे बताते जाते हैं और ट्रेन पूरे 24 घण्टे लेट हो जाती है। अंत में तो इतनी तेज वर्षा हुई कि मैच रद्द करना पड़ा और मेरा विश्वास भी टूट गया।

आज मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट युद्ध के लिए तैयार रहिए। रोमांचक व अति संवेदनशील मुकाबले में हम विजेता रहेंगे,ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है, जो टूटने वाला नहीं है। आधा विश्व कप तो हम आज ही जीत लेंगे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x