आगरा में सनसनी फैला रहा है ड्रोन

drone

आगरा में ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाने की घटनाएं सनसनी फैला रही हैं। पिछले कई माह में ताज की 500 मीटर की यलो जोन के प्रतिबन्धित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की घटनाओं ने सुरक्षा अधिकारियों में अफरा तफरी मचाई है। फतेहपुर सीकरी में भी यदा कदा ऐसी घटनाएं होती रही हैं। प्रायः प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की गलती विदेशी पर्यटक ही करते हैं क्योंकि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं होती।

आज भी सुबह ताजमहल के पास स्थित मेहताब बाग के पास ग्यारह सीढ़ी से एक ड्रोन कैमरा उड़ाये जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पांच रूसी पर्यटकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया और ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया। थाना पर्यटन पुलिस के अनुसार उक्त पांच रूसी पर्यटकों ने मेहताब बाग से पहले ग्यारह सीढ़ी से ड्रोन कैमरा उड़ाने का प्रयास किया गया। ड्रोन कैमरा जमीन से मात्र पांच-छह मीटर ऊपर ही उड़ा होगा कि ताजमहल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की उन पर निगाह पड़ी और तत्काल उन्होंने उक्त ड्रोन कैमरा उड़ाने से पर्यटकों को रोका और ड्रोन कैमरे को अपने कब्जे में ले लिया। पर्यटन पुलिस ने पांचों रूसी पर्यटकों से पूछताछ की और उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ाने को लेकर चेतावनी दी। पर्यटकों को नियमों की जानकारी नहीं थी। उनसे माफीनामा लिखवा कर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया और उनका ड्रोन कैमरा भी वापस कर दिया।

ड्रोन, एक मानव रहित विमान या एक फ्लाइंग रोबोट है। ऐसे एयरक्राफ्ट्स को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है या ऑन-बोर्ड सेंसर और जीपीएस के साथ मिलकर काम कर रहे अपने एम्बेडेड सिस्टम में सॉफ़्टवेयर-कंट्रोल फ़्लाइट प्लान के जरिए स्वनियोजित रूप से उड़ सकता है। ड्रोन शब्द अंग्रेजी के शब्द ड्रान से लिया गया है जिसका अर्थ होता है नर मधुमक्खी।

ड्रोन को सेना मेंऔपचारिक रूप से मानव रहित हवाई वाहनों Unmanned Aerial Vehicle (UAV) या मानव रहित विमान सिस्‍टम Unmanned Aircraft Systems (UAS) के रूप में जाना जाता है। वे एरियल वाहन हैं जो कई साइज़, शेप्‍स और फंक्‍शन में आते हैं, जो जमीन से रिमोट या कंट्रोल सिस्‍टम द्वारा कंट्रोल होते हैं। इन्हें आमतौर पर उन कार्यों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है जिसमें मानव उड़ान को जोखिम भरा माना जाता है। ड्रोन ज्यादातर सैन्य सेवाओं में उपयोग करते हैं, लेकिन अब खोज और बचाव, मौसम विश्लेषण आदि जैसे विभिन्न पब्लिक कार्यों में इनका उपयोग किया जाने लगा हैं। हम इसके सैन्य प्रयोग के बारे में यहाँ चर्चा नहीं करेंगे, नागरिकों द्वारा इसके प्रयोग के बारे में जहां तक प्रश्न है, इसका प्रयोग सार्वजनिक स्थानों पर पूर्व अनुमति के उपरांत ही किया जा सकता है। इसे कैमरा लगा कर शादियों, समारोहों, स्मारकों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए भी प्रयोग किया जाने लगा है। खेतों में रासायनिक वर्षा के लिए भी यह प्रयोग किया जाता है।

[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]

Drones Spreading Panic in Agra

Incidents of flying drones above the Taj Mahal in Agra are sensational. In the last several months, the incidents of drone flying in the banned area of ​​the 500-meter yellow zone of the Taj has caused panic among the security officials. In Fatehpur Sikri, such incidents have been occurring occasionally. Foreign tourists often make the mistake of flying drones in restricted areas as they are not aware of the rules.

The security agencies detained five Russian tourists for questioning and took the drone camera into their possession after receiving information that a drone camera was fired from eleven ladders near Mehtab Bagh near Taj Mahal this morning. According to the police station police station, the above five Russian tourists attempted to fly a drone camera from the eleven staircase before Mehtab Bagh. The drone camera would have flown just five-six meters above the ground that the policemen guarding the Taj Mahal noticed them and immediately stopped the tourists from flying the said drone camera and took the drone camera in their possession. The tourism police questioned five Russian tourists and warned them to fly drone cameras in the restricted area. Tourists were not aware of the rules. He was released after writing an apology and instructing him and also returned his drone camera.

A drone is an unmanned aircraft or a flying robot. Such aircrafts can be remotely controlled or fly self-employed through software-control flight plans in their embedded systems working in conjunction with on-board sensors and GPS. The word drone is derived from the English word drun which means male bee.

The drone is formally known as Unmanned Aerial Vehicle (UAV) or Unmanned Aircraft System Unmanned Aircraft Systems (UAS) in the military. They are aerial vehicles that come in many sizes, shapes and functions, which are controlled from the ground by a remote or control system. They are commonly used to carry out tasks in which human flight is considered risky. Drones are mostly used in military services, but now they are being used in various public works like search and rescue, weather analysis etc. We will not discuss about its military use here, as far as its use by citizens is concerned, it can be used only after prior permission in public places. It is also being used for weddings, ceremonies, photography of monuments and videography with cameras installed. It is also used for chemical rain in fields.

[/bg_collapse]

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x