दीपावली का पहला तोहफा

कोटक लाइफ के संजय प्लेस आगरा स्थित कार्यालय में आज दीपावली पूजन के अवसर पर आपके मित्र सर्वज्ञ शेखर को #श्रेष्ठपारंपरिकवेशभूषा (पुरुष वर्ग) में विजेता घोषित किया गया। पूर्व पुलिस अधिकारी ज़नाब अशफाक अहमद जी ने यथोचित रूप से सम्मान प्रदान किया।