पानी दो पानी दो हमें प्यास लगी है पानी दो
खेंचू (हैंड पंप), सूखा पड़ा है, प्यासे लोग पानी को तरस रहे हैं।

19 अगस्त को राजेन्द्र रघुवंशी स्मृति समारोह के दौरान शहीद स्मारक पर #पानीदोपानीदोहमेंप्यासलगीहैपानीदो नृत्य नाटिका के अंतर्गत सूखा हैंड पम्प बने हुए बच्चे।बड़ा ही सजीव चित्रण, वर्तमान की ज्वलन्त समस्या को वर्णित करके उसके समाधान का संदेश दिया।
नाट्य निर्देशक व उनकी टीम को बधाई।