क्या हिंदी दिवस मनाना एक विडम्बना है?

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
विविध कला शिक्षा अमित, ज्ञान अनेक प्रकार।
सब देसन से लै करहू, भाषा माहि प्रचार।।

आधुनिक हिंदी साहित्य के जन्मदाता भारतेंदु हरिश्चंद्र की इन पँक्तियों के अनुरूप निज भाषा के प्रचार प्रसार व संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हमारा देश हिंदी दिवस का आयोजन करता है।

इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों, बैंकों, प्रतिष्ठानों व विद्यालयों में पूरे सितंबर माह में या पखवाड़े में या कम से कम 14 सितंबर को प्रति वर्ष अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।अब तो समाचार पत्रों में भी इस पर आलेख छपने लगे हैं और न्यूज़ चैनलों पर बहस भी होने लगी हैं। मालूम पड़ने लगता है कि हिंदी दिवस आने वाला है या आ गया है। आयोजकों में जो राजभाषा अनुभाग से सम्बद्ध होते हैं उनमें बहुत उत्साह व जोश होता है, क्योंकि पूरे वर्ष में यही एक अवसर होता है जब उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है व पूरे वर्ष में उन्होंने राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए क्या किया इसका लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जाता है। एक उमंग होती है, एक जोश होता है,सेमिनार,प्रतियोगिताएँ होती हैं।

इसी मौके पर कुछ लोग यह कह कर मज़ा किरकिरा कर देते हैं कि यह बड़ी विडंबना है कि हिंदुस्तान में हिंदी दिवस मनाने की जरूरत पड़ती है। हमें हिंदी दिवस नहीं मनाना चाहिए, आदि आदि।मजे की बात यह है कि यह सवाल कोई तमिल भाषी नहीं बल्कि ठेठ उत्तर भारतीय ही ऐसी बात करते हैं।

सवाल यह है कि आखिर हिंदी दिवस क्यों न मनाया जाए?हम अपना या अपने बच्चों का जन्म दिवस क्यों मनाते हैं, वैवाहिक दिवस क्यों मनाते हैं,मित्र दिवस,मातृ दिवस,पितृ दिवस, प्यार दिवस,न जाने कौन कौन से दिवस क्यों मनाते हैं। जो तर्क इन दिवसों को मनाने के पीछे है वही हिंदी दिवस मनाने के पीछे है। हिंदी दिवस विरोधी लोगों का कहना है कि हिंदी पर तो पूरे वर्ष ही चर्चा होनी चाहिए एक ही दिन क्यों? ऐसे तो माता पिता के साथ श्रध्दा तो हमेशा ही होनी चाहिए,पितृ दिवस या मातृ दिवस पर ही क्यों। हम शहीद दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस मना कर आजादी दिलाने वालों व संविधान बनाने वालों को याद करते हैं तो 14 सितंबर 1949 को क्यों न याद करें जब हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया। यद्यपि शुरू में हिंदी और अंग्रेजी दोनों को नये राष्ट्र की भाषा चुना गया और संविधान सभा ने देवनागरी लिपि वाली हिंदी के साथ ही अंग्रेजी को भी आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया, लेकिन 1949 में 14 सितंबर के दिन संविधान सभा ने हिंदी को ही भारत की राजभाषा घोषित किया। हिंदी को देश की राजभाषा घोषित किये जाने के दिन ही हर साल हिंदी दिवस मनाने का भी फैसला किया गया, हालांकि पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया।

एक सार्वजनिक कार्यालय के अंदर एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला काफी देर से इधर उधर घूम रही थी। तभी कार्यालय प्रमुख ने उनसे पूछा, माँ जी, क्या काम है आपको। वह महिला यह बात सुन कर भौचक्की रह गई और कार्यालय प्रमुख से बोली, बेटा तुम्हें हिंदी बोलना आता है, मैं तो समझती थी यहाँ सब अंग्रेजी बोलते हैं, इसी लिए चौकीदार को ढूंढ रही थी,वही मेरी बात समझ ता है और यहाँ मेरा काम कराया करता है।

इसी लिए अवश्यक है हिंदी दिवस मनाना।ताकि हमें याद आ सके कि हम हिंदुस्तानी हैं और हमें हिंदी बोलनी चाहिए। आम जनता के मन से यह धारणा निकालने के लिए कि बड़े बड़े कार्यालयों में काम करने वाले लोग हिंदी नहीं जानते,हिंदी दिवस मनाना जरूरी है।

आइये, आज हम सब मिल कर हिंदी दिवस मनाएं, और संकल्प लें कि रोजमर्रा के कामकाज में और आपस में बस हिंदी ही बोलेंगे, हिंदी ही।

मानस भवन में आर्य जन जिसकी उतारें आरती,
भगवान् ! भारतवर्ष में गूँजे हमारी भारती।

राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की भारती को सम्पूर्ण भारत में गुंजित करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

– सर्वज्ञ शेखर
साहित्यकार

[bg_collapse view=”button-red” color=”#ffffff” icon=”eye” expand_text=”Read in English” collapse_text=”Show Less” ]

Is celebrating Hindi Diwas (Day) an Irony?

Nij bhasha unnati ahai, sab unnati ko mool,
Bin nij bhasha-gyan ke, mitat na hiy ko sool,
Vividh kala shiksha amit, gyaan anek prakar,
Sab desan se lai karahu, bhasha maahi prachar.

According to these lines of Bharatendu Harishchandra, the creator of modern Hindi literature, our country organizes Hindi Day on 14 September every year for the purpose of propagating and preserving the language.

On this occasion, various programs are organized in government offices, banks, establishments and schools throughout the month of September or fortnightly or at least on September 14. Now newspapers have started publishing articles and news channels. But there are also debates. It seems that the Hindi day is coming or has come. The organizers who are associated with the official language section have great enthusiasm and enthusiasm, because this is the only occasion in the whole year when they get the opportunity to showcase their talent and what they did for the promotion of the official language throughout the year. Jokha is also presented. There is an excitement, there is a passion, there are seminars, competitions.

On this occasion, some people make fun gritty by saying that it is a great irony that there is a need to celebrate Hindi Day in India. We should not celebrate Hindi Day, etc. etc. The point of the matter is that this question is not spoken by any Tamil, but only typical North Indians.

The question is, why not celebrate Hindi Day? Why do we celebrate our or our children’s birth day, why celebrate matrimonial day, friend day, mother’s day, father’s day, love day, no matter which day? Are. The logic behind celebrating these days is behind celebrating Hindi day. People opposing Hindi Day say that Hindi should be discussed throughout the year, why on a single day? In such a way, faith should always be with the parents, why only on Father’s Day or Mother’s Day. We remember Martyr’s Day, Republic Day, Independence Day, those who got freedom and those who made the constitution, so why not remember 14 September 1949 when Hindi was given the status of official language. Although initially both Hindi and English were chosen as the languages ​​of the new nation and the Constituent Assembly accepted Hindi as the official language in addition to Hindi with Devanagari script, but in 1949, on September 14, the Constituent Assembly adopted Hindi as the only language in India. Declared the official language of. It was also decided to celebrate Hindi Day every year on the day of declaring Hindi as the official language of the country, although the first Hindi day was celebrated on 14 September 1953.

An elderly rural woman inside a public office was wandering around for quite a while. Then the head of the office asked him, Mother, what is your job? The woman was aghast after hearing this and said to the head of the office, son, you know to speak Hindi, I used to understand that everyone here speaks English, that’s why I was looking for the watchman, he understood my point and here is my work Does it

That is why it is necessary to celebrate Hindi Day so that we can remember that we are Hindustani and we should speak Hindi. To get the impression from the general public that people working in big offices do not know Hindi, it is necessary to celebrate Hindi Day.

Come, let us all together celebrate Hindi Day, and take a pledge that in everyday work and among ourselves, we will only speak Hindi, Hindi only.

Maanas bhavan mein arya jan jisaki utaren aarati,
Bhagavan! Bharatvarsh mein goonje hamaari bharati.

Much more remains to be done to ensure Bharti of Rashtrakavi Shri Maithili Sharan Gupt is heard across India.

– Sarwagya Shekhar

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x