सप्ताहांत: आपत्ति काले मर्यादा नास्ति

corona

कोरोना के विरुद्ध युद्व में 21 दिन के लॉकडाउन का आधा समय बीत चुका है और अब दस दिन शेष रह गए हैं। कुछ अपवादों को छोड़कर लॉकडाउन का भारत की जनता ने समझदारी से व दृढ़ता से पालन किया। इसी लिए हमारे देश में अन्य देशों की अपेक्षा इस महामारी का प्रसार कम हो पाया। इन पँक्तियों के लिखे जाने तक 2000 लोग भारत मे संक्रमित हैं। इनमें से 50 की दुःखद मृत्यु हो गई व 151 ठीक भी हो गए।

यद्यपि लॉकडाउन के अंतिम दिन 15 अप्रैल तक स्थिति पूरी तर्ज नियंत्रण में होने की कोई आशा नहीं है परंतु अत्यधिक संभावना यह है कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा परंतु कुछ पाबंदियों व सतर्कता बरतने के आदेश के साथ। बिना आवश्यकता घर से निकलने, भीड़ न करने, मास्क पहनने, सभाएं गोष्ठियां, शादियों व अन्य संस्कारों, मंदिरों, मस्जिदों व गुरद्वारों व अन्य धर्मस्थलों में जाने पर नियंत्रण आदि जैसी पाबंदियां जारी रह सकती हैं।

हमारा भी यही मानना है कि जिनको बाहर जाने की अनुमति हो उन्हें छोड़कर शेष सभी लोग पूरी सतर्कता बरतें तभी कोरोना को भारत से भगाया जा सकेगा। देश संकट के दौर से गुजर रहा है। नीति सूत्रों में कहा गया है “#आपत्तिकालेमर्यादा_नास्ति” अर्थात आपत्ति के समय मर्यादाओं का पालन न करने से पाप नहीं लगता व सिद्धान्तों का हनन भी नहीं होता। अब नई मर्यादाएं तय कीजिए।

यदि आप मंगलवार को हनुमान जी मंदिर में जा कर भोग लगाते हैं तो अभी जाना शुरू न करें। भले ही लॉकडाउन की समाप्ति की घोषणा हो गई हो। बहुत लोग नियम से माह में एक बार मथुरा के बांके बिहारी मंदिर दर्शन, गोवर्धन परिक्रमा, माता वैष्णो देवी, कैला देवी या अन्य तीर्थ स्थल/धर्मस्थल जाते हैं, अभी इन यात्राओं को शुरू न करें, नमाज घर पर पढ़ें, गुरुवाणी का पाठ सब मिलकर घर में ही कर लें। ताकि धर्मस्थलों में भीड़ न हो।सोमवार को शिवजी की, मंगलवार को हनुमानजी की व बृहस्पतिवार को साईंबाबा की पूजा घर पर ही कर लें, क्योंकि मन्दिर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो जाता।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। कुछ लोग विशेषकर महिलाएं रोज सर से स्नान नहीं करते। कुछ लोग मंगलवार, वृहस्पतिवार या शनिवार को शेविंग नहीं करते, कुछ दिनों के लिए यह मर्यादा त्याग दें व रोज अच्छे से नहाएं, दाढी बनाएं, हाथ ही नहीं पूरे शरीर को स्वच्छ रखें ताकि कोई जीवाणु आपके पास तक न आए व तन मन प्रफुल्लित रहे।

– सर्वज्ञ शेखर

Read in English

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x