सप्ताहांत – 19 मई, 2019

आज बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। लोकसभा के वर्तमान चुनावों के आखिरी और सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान चल रहा है। महत्वपूर्ण इसलिये कि आज पश्चिम बंगाल की उन शेष 9 सीटों पर भी मतदान की सरगर्मी समाप्त हो जाएगी जिनके लिए भाजपा और तृणमूल कोंग्रेस में या यों कहें कि सीधे सीधे मोदी और दीदी में तीखी नोंकझोंक चली। हिंसा भी हुई।

चुनावों की जो तस्वीर बनती सी लग रही है उससे चिंतित हो कर सारे दल एक एक सीट पर नजर रखे हैं और उसे खोना नही चाहते। बहुमत सिद्ध करने की दशा में एक एक वोट का महत्व होगा। पूरी चुनाव प्रक्रिया बंगाल को छोड़ कर लगभग शान्ति पूर्ण रही है। आज फिर देखना होगा कि बंगाल में नौ सीटों के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाएं। चुनाव आयोग ने इसीलिये यहां 7 चरणों में चुनाव कराए ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे। परन्तु कोई चरण ऐसा नही बचा जब वहां हिंसा न हुई हो।

अंतिम प्रचार समाप्त होने के बाद और नतीजे आने से पूर्व अब सरकार के गठन के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो गई है।सोनिया गांधी और चंद्रबाबू नायडू इस दिशा में सक्रिय हैं और मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी और शाह ने यद्यपि पूर्ण बहुमत और 300 के पार की बात कही है परन्तु अन्य दलों के लिए दरवाजे खुले रखने और उड़ीसा में बीजू पटनायक के प्रति नरमी ने सत्ता पक्ष में भी बेचैनी का संकेत दिया है।

आज मतदान समाप्त होने के उपरांत शाम से एग्जिट पोल के रिजल्ट आना शुरू हो जाएंगे। कल फिर एक विशेष स्तम्भ के साथ मिलते हैं, दावों प्रतिदावों की पड़ताल के साथ।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x