विश्व कप क्रिकेट: कौन पहुंच रहा है सेमी फाइनल में

न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल लाइनअप की तस्वीर उभरकर सामने आने लगी है. जैसा कि पहले भी उम्मीद जताई गई थी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचते दिख रहे हैं. वैसे क्रिकेट में साफ-साफ कुछ भी कहना उचित नहीं होता लेकिन अब तक के रुझानों से यही दिख रहा है कि मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, मौजूदा उप-विजेता न्यूजीलैंड, दो बार का चैम्पियन भारत और पहली बार खिताब की आस लगाए मेजबान इंग्लैंड आगे का सफर तय कर सकते हैं.

मुश्किल हुई पाकिस्तान की राह

इस वर्ल्ड कप में कुछ उलटफेर भी हुए हैं और इन्हीं के आधार पर सेमीफाइनल लाइनअप पर फैसला पूरी तरह सुरक्षित रख पाना सम्भव नहीं. पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड की हार ने सबको चौंकाया था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की हैरतअंगेज जीत ने नई संभावनाओं को जन्म दिया है लेकिन इससे शीर्ष-4 प्रभावित होता नहीं दिख रहा है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर सभी टीमों ने अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं. भारत ने चार मैच खेले हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच खेले हैं. अफगानिस्तान (5 मैच, 5 हार) का आगे जाना असम्भव है जबकि पाकिस्तान (5 मैच, 3 अंक) और दक्षिण अफ्रीका (6 मैच, 3 अंक) के लिए रास्ता काफी कठिन है.

अफगान टीम को अभी भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से भिड़ना है जबकि पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है. दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करना है.

बांग्लादेश के पास भी मौका

इसी तरह वेस्टइंडीज (5 मैच, 3 अंक) और श्रीलंका (5 मैच, 4 अंक) के लिए भी रास्ता कठिन है क्योंकि आने वाले समय में इन टीमों का सामना अपने से मजबूत टीमों के साथ होना है. वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड और भारत से भिड़ने के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है, जो परिणाम के लिहाज से किसी ओर भी जा सकता है.

एक टीम ने सबसे अधिक संभावना जगाई है और वह है बांग्लादेश. इस टीम ने पांच मैचों में से पांच अंक हासिल किए हैं. उसे दो मैचों में जीत मिली है और दो में हार. एक मैच उसका रद्द हुआ है. अब उसे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है. अगर बांग्लादेश की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो 9 अंकों के साथ उसका आगे जाना सम्भव नहीं दिखता.

इसका कारण यह है कि शीर्ष 4 में शामिल टीमों ने पांच-पांच मैच (भारत को छोड़कर) खेले हैं और सबके आठ अंक हैं. भारत के चार मैचों से सात अंक हैं और सबसे अहम बात यह है कि शीर्ष 4 में शामिल टीमों का नेट रन रेट गुणात्मक में है जबकि शेष सभी टीमों में वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी सभी का नेट रन रेट ऋणात्मक है. यहां तक की बांग्लादेश का नेट रन रेट माइनस 0.27 से है.

अब चर्चा करते हैं सेमीफाइनल की ओर अग्रसर टीमों की. इनमें सबसे ऊपर न्यूजीलैंड है, जिसके पांच मैचों से नौ अंक हैं. होने तो 10 चाहिए थे लेकिन इसका एक मैच रद्द हुआ था. इस टीम का नेट रन रेट 2.16 है, जो दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड (प्लस 1.86) से लगभग डेढ़ गुना है. कीवी टीम अब तक अजेय है. इसे वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भिड़ना है. इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है लेकिन शीर्ष 2 में आएगी या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल है.

(आजतक से साभार)

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x